Latest News

25 Dec 2025
संस्कारम् स्कूल में 28 दिसंबर को 10वें ऑल इंडिया ओलंपियाड के साथ घोषित होंगे स्कॉलरशिप के नतीजे और मनेगा उपलब्धियों का जश्न साथ ही CLAT विजेताओं का होगा सम्मान झज्जर के खातीवास में स्थित प्रतिष्ठित संस्कारम पब्लिक स्कूल आगामी 28 दिसंबर (रविवार) को एक भव्य शैक्षणिक महाकुंभ की मेजबानी करने जा रहा है। इस दिन विद्यालय परिसर में '10वें ऑल इंडिया ओलंपियाड' का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए अब तक रिकॉर्ड छ हज़ार से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवा लिया है। कक्षा 3 से 10वीं तक के विद्यार्थियों के लिए गणित, विज्ञान, अंग्रेजी और रीजनिंग पर आधारित ओलिंपियाड परीक्षा आयोजित होगी, जबकि नन्हे बच्चों के लिए आयोजित 'विजिनरी वर्टेक्स' प्रतियोगिता में नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के बच्चे कविता पाठ, कहानी सुनाना, आर्ट एंड क्राफ्ट और मानसिक योग्यता जैसी स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। यह आयोजन क्षेत्र की उभरती प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए स्कूटी, लैपटॉप, किंडल और बाइसिकल जैसे शानदार पुरस्कार रखे गए हैं। साथ ही 500 से अधिक अन्य मेधावी छात्रों को विशेष उपहार दिए जाएंगे। विद्यार्थियों और अभिभावकों की सुविधा के लिए खातीवास स्थित स्कूल की ओर से सभी रूटों पर निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध रहेगी। यह पूरा कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा। इस कार्यक्रम का एक सबसे महत्वपूर्ण पहलू विद्यालय के अपने विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई विशेष स्कॉलरशिप योजना है। संस्कारम पब्लिक स्कूल क्षेत्र की पहली ऐसी संस्था है जो अपने स्कूल के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए विशेष स्कॉलरशिप पैटर्न लेकर आई है। इसी कड़ी में गत 30 नवंबर, 2025 को आयोजित की गई स्कॉलरशिप परीक्षा के परिणामों की घोषणा भी 28 दिसंबर को ही की जाएगी। परीक्षा देने वाले संस्कारम स्कूल के हजारों छात्र-छात्राओं को इस स्कॉलरशिप का सीधा लाभ मिलेगा, जिससे उनका मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ेगा। संस्थान के लिए यह दिन दोहरी खुशियों का है। हाल ही में घोषित हुए क्लैट परिणामों में संस्कारम के 7 विद्यार्थियों ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है। स्कूल प्रबंधन द्वारा इन सातों होनहारों को इस भव्य मंच पर विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर संस्कारम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ. महिपाल ने कहा, "हमारा मूल उद्देश्य ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को विश्वस्तरीय मंच प्रदान करना है। शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि बच्चों में तार्किक सोच और प्रतिस्पर्धी कौशल विकसित होना अनिवार्य है। संस्कारम पब्लिक स्कूल का यह प्रयास बच्चों को प्रतिस्पर्धी माहौल के साथ-साथ उच्च स्तरीय शिक्षा और प्रोत्साहन प्रदान करने की दिशा में एक सार्थक कदम है।
Download Attachment

18 Dec 2025
7 का कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में राष्ट्रीय स्तर पर नाम। संस्कारम पब्लिक स्कूल, खातीवास के 7 विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक योग्यता का परिचय देते हुए प्रतिष्ठित लॉ प्रवेश परीक्षा (CLAT) को सफलतापूर्वक क्वालीफाई किया है। स्कूल के इन होनहारों ने अपनी कड़ी मेहनत और शिक्षकों के सटीक मार्गदर्शन से राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इस गौरवशाली सूची में झज्जर निवासी कुलदीप की सुपुत्री यशिका, बेरी से दिपेंदर की सुपुत्री अश्मिता कादियान, और झज्जर से ही घनश्याम की सुपुत्री नीतू के नाम शामिल हैं। इनके साथ ही मारौत निवासी विनोद कुमार की सुपुत्री तनिषा जाखड़, महराणा से अनिल कुमार की सुपुत्री कोमल, गुरुग्राम से हरीश की सुपुत्री दीक्षा और महराणा निवासी विजय सिंह के सुपुत्र विनय सिंह ने भी इस कठिन परीक्षा को उत्तीर्ण कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। डॉ. महिपाल ने विद्यालय की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संस्कारम परिसर में विद्यार्थियों को CLAT के साथ-साथ NEET, IIT-JEE, CA, CS और NDA जैसी सभी प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं की गहन तैयारी स्कूल में ही कराई जाती है। उन्होंने कहा कि स्कूल का उद्देश्य बच्चों को एक ही छत के नीचे बेहतरीन कोचिंग और शैक्षणिक वातावरण प्रदान करना है ताकि उन्हें तैयारी के लिए बड़े शहरों में भटकना न पड़े। चेयरमैन ने आगे कहा कि विद्यार्थियों के अटूट समर्पण और अनुभवी शिक्षकों के विशेष मार्गदर्शन के कारण ही आज हमारे छात्र राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में लगातार सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। क्षेत्र के गणमान्य लोगों और अभिभावकों ने भी इन उपलब्धियों के लिए स्कूल प्रबंधन की सराहना की है।
Download Attachment

22 Mar 2024
International National Players Honor Ceremony International National Players Honor Ceremony
Download Attachment

31 Aug 2023
Saga of Sanskarians Silver medal in Asian Games
Download Attachment

10 Oct 2023
संस्कारम के 12 विद्यार्थियों ने एनडीए में क्वालिफाइड होकर छुआ सफलता के शिखर को और किया जिले का नाम रोशन संस्कारम पब्लिक स्कूल के बारह विद्यार्थियों अजय, दीपक कुमार , दीपांशु , प्रवीण कुमार, विशाल , ईशांत, शिवम्, हर्ष , भावेंद्रे, दीया,गुंजन और मंदीप ने अप्रैल 2023 में आयोजित एनडीए परीक्षा को क्वालिफाइ कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया
Download Attachment

03 Feb 2023
ब्रिटिश संसद में सम्मानित हुआ संस्कारम ब्रिटिश संसद में तालियों की गडगडाहट के बीच श्री महिपाल जी को मिला ग्लोबल इंस्पिरेसेनल अवार्ड
Download Attachment